
Always Keep Smile On Your Face
The Post is written in line with this week’s IndiSpire Prompt How happy
मुस्कुराना आदत है अच्छी,
पर क्या हर मुस्कुराहट है सच्ची,
हर मुस्कुराहट हो ख़ुशी का आग़ाज,
ये सच तो नहीं हमेशा ए मेरे दोस्त,
लोग कहते हैं मुस्कान दर्द छिपा देती है,
लेकिन यही मुस्कुराहट किसी की,
ख़ुशी की वजह भी बनती है,
अपनों के चेहरे की मुस्कुराहट सुकून देती है,
ये तो चिंताओं से मुक्ति का अहसास देती है,
जब भी किसी उदास से पूछ लें मुकुराकर
कि ए दोस्त हाल क्या हैं आजकल
तो उस मायूसी में भी चेहरा खिल जाता है.