
Shiv bhole baba ki shayari, quotes, SMS aur messages hindi
SHiv bhole baba kise nahi pyare lagte. Inka manmohak roop, bhola-bhala face attract karta hai. Mujhe Shiv bhole mahakal bahut bhate hain. Aaj main apke liye laayi hun Shiv bhole baba ki Shayari, quotes, SMS aur messages hindi me. Mujhe aasha hai apke dil ko ye bahut bhayenge. Aap inhe aopne doston aur relatives se bhi share jarur karen.
Shiv bhole baba ki shayari, quotes, SMS aur messages hindi

Shiv bhole baba ki shayari, quotes, messages in devnagri
♥ तुम हो मेरे महादेव
बिन तुम्हारे है मेरा कौन
जब भी करूँ मैं याद तुझे
साँसों में मेरी दूजा है कौन
♥ जन्म तुझसे ही है मैंने पाया
फिर वापिस जाना भी है तुझमे भोले
कहने को तो देव बहुत हैं यहाँ
तुम जैसा प्यारा न्यारा कौन है भोले
♥ जटा में तेरी है बिराजे गंगा
तेरे भक्तों से ना ले कोई पंगा
डमरू वाला इक तू है जग में
भवसागर पार करे तू इस जग में
♥ ध्यान चरणों में तेरे धरू मैं
भोले शंकर पूजा बस तेरी करूँ मैं
हर-हर महादेव, शिव शम्भु है तू
दया सब पर हरपल बरसता है तू
♥ ॐ नमः शिवाय है ॐ नमः शिवाय
साँसों की माला पे सिमरूं शिव नाम
अपने मन में हरदम मेरे है रहता
शिव तेरा नाम शिव तेरा नाम……
♥ पूजा से शिव की पाते वरदान हैं
सब भक्त शक्ति का पाते दान हैं
नाग और पिशाच पास इसके हैं रहते
सबका मनमोहन शिव है सब ये कहते
Shiv bhole baba ki shayari, quotes, messages in devnagri
♥ तू ही शिव मेरा इक भाग्य विधाता
सुख-सम्पत्ति ऐश्वर्य का दाता
तूने बिगड़ी मेरी हरपल है बनाई
मेरी डूबी नैया तूने पार लगाई
♥ शिव शम्भु शिव शंकर है
ओ भोले त्रिपुरारी तू है रखवाला
तू ही है राम और कन्हाई भी तू है
तेरे नाम को जपकर मैं हुआ मतवाला
♥ तेरे दर पे मैं कैसे आऊँ
कैसे तेरे भोले दर्शन पाऊं
तेरे चरणों में है मेरा सुखधाम
तेरी आँखों में मिलता मुझे आराम
♥ शिव है दीन-दुखियों का जगत-पिता
वन्दना-पूजा इसकी तो करे सब देवता
सब पर करता है ये भोला शंकर दया
अंत काल में भवसागर उसका पार है करता.
♥ मैं तो आरती उतारुं रे भोले की
सिमरन हरदम मैं शिव का करूँ
मन में मेरे हरपल रहता नाम तेरा
मुश्किल घडी में साथ दे भोले मेरा
दोस्तों आप सबको महाशिवरात्रि की दिल से शुभकामनाएं .
2 comments
Nice quotes mam.
@Karan Arya
Ji dhnywad apka