
Subhash Chandra Bose Slogan, Quotes, Shayari, Thoughts in Hindi
Bharat ke top freedom fighters ki list me Subhash Chandra Bose ka naam history me number one par hai. Aaiye hum India ke isi spoot ki yaad me kuch baat karen.
Aaj main apke saath Subhash Chandra Bose ki shayari, quotes, slogan aur thoughts me yaad karti hun.
Subhash Chandra Bose Slogan, Quotes, Shayari, Thoughts With Images
Subhash Chandra Bose Slogan, Quotes, Shayari, Thoughts In DEvnagari
♥ हर अपराध वही बड़ा सबसे मेरे प्यारों
सहते जब तुम अन्याय और देते साथ गलत का
आगे बढ़ो और रहो सदा स्वतंत्रता के साथ
तभी होगी चारों और ख़ुशी की बरसात.
♥ है सैनिक सच्चा देश में वही दोस्तों
मिली जिसको ट्रेनिंग अध्यात्म और सैन्य की
करता वही देश से अपने प्यार सदा
धडकती जिसके दिल में मोहब्बत भारत माँ की.
♥ अगर करना है परिवर्तन देश में हमारे
तब बातें करना करो बंद और आगे बढो
जो चाहते हो करना वो अभी तुम करो
भला विचार–विमर्श से हासिल क्या होगा.
♥ व्यर्थ की बात में ना कभी तुम वक्त खोना
कर्म करो, आगे बढो सफलता तुम्हे निहार रही
जीवन अपना मेहनत को कर दो समर्पित
न रहो अधीर, न रहो उदास.
♥ कर्म किये जा फल की ना कर मनोकामना
रख अपने अंदर देशभक्ति की सदा भावना
कर्म का फल देगा वो उपर वाला
तू लगा सदा नारा जय भारत वाला
Subhash Chandra Bose Slogan, Quotes, Shayari, Thoughts In DEvnagari
♥ जीवन इंसान का पाकर भी जो ना समझ पाया इंसान
मंजिल अपनी पर ना पहुंचा उसका घर है शमशान
कभी अगर झुकना भी पड जाये तुमको ऐ दोस्त
तब भी झुकना किसी वीर की तरह.
♥ जिस सैनिक में है सनक वो है महान
अपने देश पर मर–मिटे वो है सच्चा इंसान
बिना संघर्ष तो सबका जीवन बेस्वाद है
देशभक्ति जिस दिल में नहीं वो दिल बर्बाद है.
♥ जीवन जियो ऐसा जिसका कोई इक उधेश्य हो
बिना उधेश्य के क्या फिर जीना, वो तो इक सज़ा है
प्यार करो देश से और देशवासी से
करो नमन उन वीरों को तुम श्रद्धा से.
♥ रखो सदा ये ख्वाइश दिल में अपने
इस देश पर मर–मिट जाने की हर पल
मौत भी आये तो आये शहीदों वाली
आये दुश्मन जो सामने ना जाये कोई वार खाली.
♥ है ये हमारा फर्ज़ कि हम खून अपना बहायें देश के लिए
अपनी स्वतंत्रता का पूरा मोल चुकाएं देश के लिए
शहीदों के बलिदानों से जो है आज़ादी मिली
उसकी रक्षा की ताकत है हमको मिली.
8 comments
Nice attempt
Kishanlakhotia
जी शुक्रिया
jaind jai bharat
jai hind jai bharat
A very important reminder of all things which make us proud to be Indians.Netaji is an inspiration.
yes you are right Amrita
Inspiring quotes and thoughts by Netaji. Thanks for sharing 🙂
@Sachin Baikar
Ji Shukriya