
The Most Useful Gadgets That Made My Life Very Easy
The Most Useful Gadgets That Made My Life Very Easy
दोस्तों, आज की दुनिया में हम सब स्मार्ट लाइफ जीना चाहते हैं. स्मार्ट लाइफ का अपना अलग अंदाज है. स्मार्ट लाइफ में हमें स्मार्ट गैजेट्स हेल्प करते हैं, .जिनकी बदौलत हम healthy और fresh लाइफ जी सकते हैं. अपने घर को smart home बना सकते हैं. अपनी जिन्दगी में कुछ smart gadgets उपयोग कर स्वस्थ और मस्त रह सकते हैं. आज मैं आपको यही सब बता रही हूँ कि कैसे इन स्मार्ट गैजेट्स और प्रोडक्ट्स ने मेरे नीरस जीवन को रंगमय बनाया और चारों और खुशियों की लहर फैलाई. मैं तो तहेदिल से इन gadgets का शुक्रिया अदा करना चाहती हूँ. आप भी मेरा साथ दीजिये और इन्हें अपना दोस्त बनाइये, फिर मुझे जरुर बताइए किआपकी जिन्दगी को इन smart devices ने कैसे प्रभावित किया.
आज दुनिया में हमारे हाथों में है स्मार्ट गेजेट्स की कमान,
जो करते हमारी जिंदगी को की मुश्किलों को आसान,
जब भी मुझे हो जरूरत साथ मेरा, यह गजट देते हैं,
मेरी जिंदगी को नीरस से ये खुशनुमा और स्मार्ट बना देते हैं,
जब-जब मैं करूं इनका उपयोग,
तो मुझसे दूर भाग जाते हैं अनेकों रोग,
जब भी मैं हो जाऊं अनहेल्दी यह भगाते रोग मेरे,
करती मैं प्यार इन्हें शाम और सवेरे,
फिटनेस बैंड बांध में छूती आसमान,

क्योंकि जब साथ हो मेरे स्मार्टबैंड,
फिर क्यों मैं रहूँ हैरान-परेशान,
यह स्मार्ट फिटनेस बैंड देते मेरा साथ,
तो दोस्तों फिर टेंशन की क्या है बात,
मैं और मेरा परिवार है दीवाना, बरसों पुराना,
शुक्रिय्स इन गेजेट्स का, इन्होंने बनाया मुझे,
मेरे घर और मेरे परिवार को स्मार्ट,
अब हूं मैं सबसे आगे जिंदादिल खुशनुमा,
बढ़ती रहूं पथ पर झूमुं, नाचूं गाऊं, बना नए-नए लक्ष्य,
स्मार्ट होम ने बदल दी जिंदगी मेरी,
अब मैं हूं सबसे खुश,क्योंकि है हेल्दी परिवार मेरा.
थैंक्स स्मार्ट गैजेट्स सुबह उठने से लेकर पलकें भारी होने तक,
रहते मेरे साथ-साथ करते, मुझसे हर पल बात-बात ,
जब भी हो जाऊं मैं उदास, तुम बनते दोस्त मेरे,
कैमरे लगे घर में मेरे, मैं सोऊँ चैन की नींद,
चोरों को देखूं भला मैं क्यों, जब कैमरे मेरे रहे 24 * 7 हरदम ऑन,

जब यह रहते मेरे साथ, हर पल और हर दिन, हर साल,
स्मार्ट होम, स्मार्ट कैमरा और स्मार्ट लाईट,
ये हैं मेरे जीवन के सरताज,
दोस्तों मैं आपसे भी करती इनकी बात,
आप भी जो जीवन चाहो स्मार्ट जीना,
तो आज ही ले आओ स्मार्ट बैंड घर अपने,
फिर तो स्वस्थ रहो, और मस्त रहो तुम,
पूरे करो अपने अधूरे और सुंदर सपने.
तो अब सोच क्या रहे हैं, फिटनेस बैंड लेने के लिए चलिए and #GetFitWithFlipkart और खरीदिये. इसके साथ ही smart security camera, smart lights और कीजिये #SmartHomeRevolution!
4 comments
Dear Kalashree,
I also seriously love these smart gadgets. They are really very useful. After reading your article, I would probably be thought about fitness tracker.
Smart band is certainly becoming very popular.
Bahut achche… loved the easy flow in your poetry even though what you are talking about is technology. 🙂
ji thanks a lot, appreciate karne ke liye.