Top Beautiful Shayari for Daughters, बेटी के लिए शायरी

October 8, 2022 0 Comments

बेटी घर की रौनक होती हैं और मां बाप के दिल के बहुत करीब होती हैं। पापा की छोटी परी से पहचाने जाने वाली बेटी पर, आज मैं आपसे शायरी शेयर कर रही हूं।

top beautiful shayari for daughters, बेटी के लिए शायरी

मुझे उम्मीद है, आपको बेटियों पर लिखी हुई हिंदी शायरी जरूर पसंद आएगी।

हमारे भारतीय समाज में, पुराने जमाने से बेटियों को कई रीति-रिवाजों और पुरुष प्रधान मानसिकता के कारण बहुत दुख और पीड़ा को सहना पड़ा है।

आज के दौर में भी, बहुत सारी ऐसी घटनाएं हम देख रहे हैं, जिन्हें सुनकर और देखकर हमें रोना आ जाता है और हमारी रूह कांप जाती है।

तो चलिए, आज हम पापा की प्यारी बेटी के लिए अपने जज्बातों को शायरी के माध्यम से आपके सामने पेश करते हैं।

बेटियां हर किसी के मुकद्दर में है कहां,

खुदा को जो घर पसंद आई बेटी आती है वहां।

चिरागों से ही हो रोशनी,

यह जरूरी तो नहीं,

बेटियां भी घरों में करती है उजाला।

लगता है जैसे खत्म यह मेला हो गया,

उड़ गई आंगन से चिड़िया

और यह घर अकेला हो गया।

Top Beautiful Shayari for Daughters, बेटी के लिए शायरी

मां-बाप को कुछ चैन पड़ता है,

कहीं तब जाकर,

जब बेटी ससुराल से मुस्कुराती हुई,

आए वापिस मायके के घर।

बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ,

ऐसी खुशहाली से जीवन सजाओ…

कहते हैं बेटे भाग्य से होते हैं,

लेकिन मैं कहती हूं कि

बेटियां सौभाग्य से होती है।

Top Beautiful Shayari for Daughters, बेटी के लिए शायरी

एक मीठी सी मुस्कान है बेटियां,

सच में एक मेहमान है बेटियां..।

पहचान उस घर की बनी है,

चली जिस घर,

जिससे अब तक अनजान है बेटी..।

सारी खुशियां जहां कि

मैं तुझ पर लुटा दूं ,

जिस राह चली तू,

वहां में फूल बिछा दूं..।

Top Beautiful Shayari for Daughters, बेटी के लिए शायरी

जिस दिन मेरे आंगन से होगी विदा बेटी,

मेरी ख्वाहिश है कि

मैं जमीन से पूरा आसमान सजा दू..।

अपने साथ खुशियों की सौगात लाई है,

नन्ही सी परी आज, मेरे घर पर आई है,
बेटी से है ही है सबके घर परिवार..।  

होती बेटियां तो यह थक जाता संसार,
वरदान है लक्ष्मी का बेटियां,
सिक्षा में है सरस्वती बेटियां,
मैं तो कहती हूं कि
धरती पर भगवान है बेटियां..। 
 
 

Top Beautiful Shayari for Daughters, बेटी के लिए शायरी

 

हर परिवार की कुल को,

बढ़ाती है यही बेटियां,

फिर भी क्यों पैरों तले,

कुचल दी जाती है यही बेटियां..।

जिस घर में बेटी हुई,

उस घर का भाग्य है निराला,

उस क्षेत्र में उन्नति सदा,

जहां पूजी जाती है बेटियां..।

बेटी होने का फर्ज है इसने चुकाया,

अब विवाह कर बहू होने का फर्ज,

निभा रही लेकिन आज भी,

किसी कोने में वह चुप कर,

अपने आंसुओं में अपने ख्वाब बहा रही..।

Top Beautiful Shayari for Daughters, बेटी के लिए शायरी

बेटी बोझ नहीं है,

किसी पर बोझ,

यह तो है सब का आधार,

जब पढ़ लिखकर हो जाए वह शिक्षित,

तो कर देती सपने साकार..।

अपनी होकर भी तो यह,

पराई मानी जाती है बेटियां,

तभी तो मां की परछाई,

कहलाई जाती है बेटियां..।

बेटियां हर किसी की जगह ले सकती हैं,

लेकिन बेटी की जगह कोई ले नहीं सकता..।

Top Beautiful Shayari for Daughters, बेटी के लिए शायरी

दिल में माता-पिता के रहती है बेटियां,

बन धड़कन दिल की धड़कती है बेटियां,

बिन बेटी सूना होगा, यह संसार,

बेटी ना हो तो अधूरा है हर परिवार,

कुछ तो ताकत जरूर है,

इन बेटियों में,

वह मां का दर्द,

बिन कहे ही समझ जाती है..।

Top Beautiful Shayari for Daughters, बेटी के लिए शायरी

खिलती हुई कलियां है बेटियां,

दर्द मां-बाप का समझती है बेटियां..।

रोशन करती घर को बेटियां ,

लड़के हैं आज तो कल है बेटियां,

बेटों समान होती है यह बेटियां,

बेटियां ही दुलार होती है..।

मधुर मिठास होती है बेटियां ,

यही तो जीने का आधार होती है..।

Top Beautiful Shayari for Daughters, बेटी के लिए शायरी

बस्ता नहीं है कोई घरौंदा,

बेटी ही है संस्कारों का परिंदा,

उसे दोगे अगर खुला आसमान,

तभी तो बेटी बढ़ाएगी परिवार की शान..।

सूने दिन भी दोस्तों बन जाते हैं त्यौहार,

फूल भी हंसकर गले का बन जाते हैं हार,

सारे रिश्ते जैसे लगते है टूटने,

और बेटियां होती है तो बनते हैं परिवार..।

सबसे जुदा सबसे महान होती है बेटियां,

सच कहूं हर घर की शान होती है बेटियां,

बेटियां कहां सबके नसीब में होती है,

जो गर खुदा को आए पसंद बेटियां वही होती है..।

Top Beautiful Shayari for Daughters, बेटी के लिए शायरी

ए खुदा मैं तेरा करूं शुक्रिया बार-बार,

क्योंकि मैं करती हूं अपनी बेटी से बहुत प्यार,

उसे तू रखना सलामत, जब तक है चांद तारे,

यही दुआ यही प्रार्थना मैं,

तुझसे करती हूं हजार बार..।

नन्ही नन्ही मेरी बेटी है प्यारी प्यारी,

घर के कोने कोने की रोशनी है,

मैं हूं खुश नसीब मेरे आंगन में,

खेले तमाम खुशियों की जननी मेरी बेटी..।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *