Lemon Side Effects On Skin: नींबू का रस स्किन पर लगाने से हो सकता हैं ये 5 नुकसान, बरतें ये सावधानी

Lemon Side Effects On Skin: नींबू (lemon) के रस की मदद से स्किन को विटामिन सी से फायदा मिलता है. इसको स्किन ब्राइटनिंग से लेकर पिंपल्स से निजात दिलाने के लिए मदद करता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि नींबू का रस हर तरह की स्किन के लिए नहीं है. इसका गलत इस्तेमाल आपको साइड इफेक्ट भी कर सकता है. नींबू का स्वभाव acidic है, ये सब जानते हैं.

Lemon Side Effects On Skin: स्किन के लिए नींबू का रस से 5 side effects
इसलिए नींबू का इस्तेमाल करने के लिए एक सही टाइम के अंतराल पर और सही तरीके से करना चाहिए. नहीं तो इससे आपको बहुत सी दिक्कत हो सकती है..
विटामिन सी से भरपूर नींबू फायदों से भरा पड़ा है. सालों साल से लोग अपनी स्क्रीन की ग्लोइंग के लिए इसका यूज करते हैं. इसमें दो राय नहीं कि यह सेहत, स्कीन दोनों के लिए फायदेमंद है.
लेकिन कहते हैं कि अति हर चीज की बुरी होती है और जरूरत से ज्यादा गलत तरीके से अगर आप इस्तेमाल करेंगे तो यह आपकी स्किन के लिए प्रॉब्लम खड़ी कर सकता है.
एक्सपर्ट्स की माने तो कोई भी चीज सभी के लिए एक जैसी असर नहीं करती है. इसी तरह नींबू भी अच्छा होने के बावजूद हर तरह की स्किन पर काम नहीं करता.
यहां हम वह 5 साइड इफेक्ट आपको बताने वाले हैं. जो नींबू के गलत इस्तेमाल पर आपकी स्किन को हो सकते हैं. तो चलिए दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में जानते हैं नींबू का गलत इस्तेमाल होने से कौन से साइड इफेक्ट हो सकते हैं.
सबसे पहले जानते हैं-
नींबू के इस्तेमाल से हमारी स्किन पर होने वाले 5 साइड इफेक्ट (Lemon Side Effects On Skin}-
- केमिकल ल्युकोडरमा
ये सिचुएशन तब आती है जब मेलानिन की कमी हो जाती है. जी ऐसा हार्मोन है जो स्किन की रंगत को बनाता है.अक्सर लोग स्किन पर हुए डार्क स्पॉट को हल्का करने के लिए नींबू use कर लेते हैं लेकिन काले धब्बे कम होने की जगह, सफेद रंग का स्पॉट ल्युकोडरमा भी बन सकता है.
इसलिए जरूरत से ज्यादा नींबू का रस यूज ना करें.
2. स्किन इरिटेशन
खट्टे फल में मौजूद citric एसिड से होने वाला एक साइड इफेक्ट्स है. इस प्रॉब्लम का होना, नींबू का ज्यादा प्रयोग करना है। स्किन पर यूज करने से भी दिक्कत बढ़ जाती है। तुरंत बाहर जाते वक्त भूलकर भी खट्टे फलों का यूज़ अपनी स्किन पर ना करें. खट्टे फल में मौजूद ऑयल फोटोटॉक्सिक होते हैं और यह आपकी स्किन को डैमेज भी कर सकते हैं.
फाइटोफोटोडर्मेटाइटिस यह खट्टे फल की वजह से होने वाली एक स्किन रिएक्शन है. जब आप नींबू का ज्यादा यूज करते हैं और sunrays के सीधे संपर्क में जाने के कुछ देर पहले इसका यूज इन्फ्लेमेटरी रिएक्शन का कारण बन सकता है।
यह स्किन को रेडनेस, स्वेलिंग और ब्लिस्टरिंग का कारण होती है।
3. ऐक्ने स्पॉटस
pimples या ऐक्नी के दाग धब्बे नींबू का रस लगाने से ज्यादा दिखाई पड़ सकता है। क्योंकि acidic होने के कारण नींबू रस लगाने से पिम्पलस फट कर उन्मे से खून आने लगता है।
4. सनबर्न
नींबू का रस स्किन की sensitivity को बढा देता है। इसलिए सूरज की rays स्किन को सनबर्न जैसी दिक्कत दे सकता है।
5. खुजली और रेशेज
नीबू का रस acidic ph वाला होता है। इसको स्किन पर लगाने से स्किन मे जलन, hyperpigmentation और sunrays से दिक्कत हो सकती है। इससे गंभीर खुजलीऔर रहसेज हो सकते हैं।
क्या नींबू को पूरी रात लगाए रख सकते हैं
नींबू भी बहुत ज्यादा मात्रा में acidic होता है। स्किन पर सीधे लगाकर कभी ना सोए। लंबे समय तक लगाने से स्किन की कोई प्रॉब्लम खड़ी हो सकती हैं। इसी के साथ अगर आपकी स्किन इरिटेशन वाली है तो नींबू के प्रयोग से दूरी बनाए।
नींबू का यूज कैसे करें, सही तरीका
इसको यूज़ करने से पहले अपनी स्किन से हटकर किसी जगह एक बूंद लगाकर चेक करें। कम से कम 1 दिन का इंतजार करें। यदि किसी प्रकार की irritation नजर आए तो इसका उपयोग अवॉइड करें । और अगर आपको कोई रिएक्शन न हो तो आप इसको यूज़ कर सकते हैं।