Winter Dry Skin: नहाने के बाद सर्दियों में त्वचा हो जाती है रूखी तो उबटन का इस्तेमाल करें, साबुन को कहें ना

Winter Dry Skin: नहाने के बाद सर्दियों में त्वचा हो जाती है रूखी तो उबटन का इस्तेमाल करें, साबुन को कहें ना। सर्दी आते ही, सबसे पहली मुश्किल, हमारी त्वचा रूखी होना शुरू हो जाती है और यह सभी को परेशान करती है । खासतौर पर जब हम नहाने के बाद देखते हैं हमारी त्वचा का रूखापन ज्यादा बढ़ जाता है। इसकी वजह है गरम पानी।

क्योंकि ज्यादातर लोग, सर्दियों में गर्म पानी से ही नहाना पसंद करते हैं और गर्म पानी के वजह से त्वचा में जो बचा हुआ मॉइस्चर यानि नमी होती हैं, वह भी खत्म हो जाती है। ऊपर से अगर आप साबुन का इस्तेमाल करते हैं तो वह आपकी स्किन को और भी रुखा बना देता है।
Must Read : https://sabhindime.com/2022/11/23/yoga-for-weight-loss-in-hindi/
https://sabhindime.com/2022/11/21/good-habits-to-help-you-lose-weight/
नहाने के बाद अपनी स्किन के रुखेपन से अगर आप भी मैं परेशान हैं तो साबुन कभी यूज मत कीजिए। इसकी जगह आप घर पर बनाए उबटन का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आपकी स्किन का moisture भी खत्म नहीं होगा और अगर आप गर्म पानी से नहाने के शौकीन हैं, तब भी आपकी त्वचा सॉफ्ट बनी रहेगी। तो चलिए, आज मैं इस आर्टिकल के माध्यम से आपको घर पर बनाया उबटन, जो आप साबुन की जगह यूज कर सकते हैं, उसके बारे में बताने आई हूं।
साबुन की जगह अगर हम उबटन का, वह भी घर पर बनाए उबटन का उपयोग नहाने में करते हैं। जिसका फायदा हमारी स्किन को बहुत होता है। इसे लगाने से हमारी स्किन की जो मृत त्वचा यानी डेड स्किन है, वह तो साफ होगी। इसके साथ ही स्किन में नेचुरल ग्लो आता है। उसकी टैनिंग खत्म होती है और डेड स्किन खतम होने के बाद हमारी और भी ज्यादा मुलायम होने लगती है।
Winter Dry Skin: तो चलिए, जानते हैं कि होममेड उबटन बनाने के लिए हमें किन चीजों की जरूरत होती है-
1. एक कप बेसन
2. आधा कप ओटमील
3. नीम की पत्तियों का पाउडर
4. 7,8 भीगे बादाम
5. दो चुटकी हल्दी पाउडर
6. गुलाब जल
7. हल्दी पाउडर
Winter Dry Skin: उबटन कैसे लगाएं
इन सभी चीजों को गुलाब जल डालकर अच्छी तरह गाढ़ा पेस्ट बना लें। अगर आपकी स्किन ज्यादा ऑइली है, तब आप गुलाब जल की जगह, कच्चे दूध का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इस उबटन को अपनी बॉडी पर पूरी तरह लगाएं और इसे 10 मिनट लगाकर रखने के बाद, अच्छी तरह से रगड़ कर, इसे साफ कर ले। यह बॉडी को अच्छी तरह से एक्सफोलिएट करेगा।
साथ ही धूल मिट्टी को साफ करेगा, जो रोम छिद्र, बंद हो गए, उन्हें खोल देगा। जिससे आपकी स्किन में शाइन आ जाएगी और आपकी त्वचा की नमी भी बरकरार रहेगी।