Tips to get rats out of house: चूहों को भगाने के 8 खास घरेलू नुस्खे

Tips to get rats out of house: चूहों को भगाने के 8 खास घरेलू नुस्खे, सभी नुस्खे अपनाने के बाद भी अगर चूहे आपके घर से नहीं भाग रहे हैं तो चलिए आज मैं आपके लिए कुछ ऐसे तरीके लेकर आई हूं जिससे आपके घर से चूहे दुम दबाकर भाग जाएंगे.

चूहों से तो लगभग सभी लोग परेशान रहते हैं और छोटे से दिखने वाले यह चूहा सब की नाक में दम कर देता है. कभी हमारे कपड़े काट देते हैं तो कोई सामान खा जाते हैं.
कई बार तो घर में रखे हमारी जो जरूरी कागजात हैं उन्हें भी एक कुतर देते हैं. ऐसे में हमें सिर पीटने, के अलावा कुछ समझ नहीं आता.
हम सोचते हैं इनसे निजात कैसे पाएं. ऐसे में मैं आपके लिए, कुछ ऐसे घरेलू नुसखे, तरीके लाई हूं. जिससे आप इन चूहों को घर से भगाने में कामयाब होंगे.
Tips to get rats out of house: चूहों को भगाने के 8 खास घरेलू नुस्खे
खास बातें
1. Tips to get rats out of house: आप चूहे भगाने के लिए प्याज का इस्तेमाल कर सकते हैं –
चूहे प्याज से बहुत डरते हैं क्योंकि यह उनके लिए टॉक्सिक साबित होती है. चूहों की घूमने वाली जगह पर, आप प्याज छिल कर रख सकते हैं.
हालांकि अगर आपके घर में कोई पालतू जानवर है तो उसके लिए यह सही नहीं होगा.
इसलिए प्याज को हर दिन बदलते रहे. जिससे उसकी बदबू चूहों को भी प्रभावित करती रहे.
2. लोंग या लॉन्ग के तेल को भी चूहे भगाने के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं
लोंग या लोंग का तेल भी चूहों को भगाने के लिए काम में लाया जाता है. लोंग की कलियों को, मलमल के कपड़े में लपेटकर, आप यहां वहां रख दीजिए.
3. लाल मिर्च भी चूहे भगाने के काम आती है: Tips to get rats out of house-
लाल मिर्च को लंबे समय से चूहों और कीटों को भगाने के लिए उपयोग में लाया जाता है.
जहां चूहे आते हैं, और वहां भी उनका ठिकाना है, वहां आप चिल्ली फ्लेक्स या लाल मिर्च का पाउडर छिड़क सकते हैं.
आप देखेंगे कि धीरे-धीरे, चूहे वहां से दूर भागना शुरू हो जाएंगे.
4. फिटकरी
इसके लिए आप सबसे पहले फिटकरी पीसकर उसका पाउडर बना लें और फिर आटे में पानी और फिटकरी को मिलाकर गोंधले। अब आटे की छोटी-छोटी गोलियां बना लें। और चूहे आने की जगह पर रख दे। इनकी महक से चूहे दूर भागेंगे।
5. नेप्थलीन बॉल्स कब इस्तेमाल कर सकते हैं
नेप्थलीन बॉल्स भी चूहों को बिल्कुल पसंद नहीं आती है। अगर आप उनके आने वाली जगह पर इन्हे फेंक सकते हैं। तो इनकी महक से भी चूहे दूर भाग जाएंगे और दोबारा घर के आसपास भी नहीं दिखाई देंगे। ।
6. पिपरमेंट और बेकिंग सोडा कैसे काम देता है
चूहों के पिपरमेंट की गंध बिल्कुल नहीं भाती। आप रूम में पिपरमेंट लगाकर, चूहों के आने की जगह पर छोड़ सकते हैं। । चूहे खुद ही दूर भागते नजर आएंगे
इसके लिए सबसे पहले आटा लें और फिर इसमें पिपरमेंट का तेल और फिर बेकिंग सोडा भी मिला दे। इसके बाद स्कूल चूहे जहां जाते हैं। वहां पर इसकी गोलियां बनाकर रख दे। आप देखेंगे कि चूहे इन के करीब एक बार आएंगे, दूर भाग जाएंगे। मुड़कर आपके घर की तरफ नहीं देखेंगे।
7. Tips to get rats out of house: लहसुन
चूहे मारने के लिए लहसुन से भी आप काम में ले सकते हैं। पानी में लहसुन बारीक काटकर मिला दे। अब इसी चूहों के आने की जगह पर रखते हैं। इनकी महक से भी चूहे दूर भागते दिखेंगे।
8. अमोनिया
अमोनिया तरल चूहों से जल्दी छुटकारा पाने का एक और आसान उपाय है। अमोनिया लिक्विड से भरी कटोरी को जहां बिल है, चूहे का उसके पास रख दे। प्याज की तरह अमोनिया की गंध चूहों को पसंद नहीं है। यह बहुत तेज होती है। इसलिए इसकी संभावना है कि चूहे इस से दूर भागेगे।
must read: https://sabhindime.com/2022/12/04/yoga-tips-for-thyroid/
https://sabhindime.com/2022/11/29/neem-oil-benefits-in-eczema/
https://sabhindime.com/2022/11/27/benefits-of-drinking-water/
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
Q. बिना ज्यादा खर्च के घर में चूहों को कैसे मारे?
A. ट्रैक बिना बहुत पैसा खर्च किए, चूहों को मारने का सबसे अच्छा तरीका है। या स्प्रे का इस्तेमाल करें.
Q. घरेलू नुस्खे से चूहों को छुटकारा कैसे पाएं?
A. घरेलू नुस्खों से चूहों से छुटकारा पाने का सबसे अच्छा उपाय है कि आप चूहों के आने के स्थान पर पिपरमेंट तेल, प्याज, मिर्च पाउडर, लहसुन उपयोग कर सकते हैं.
Q. चूहे किस गंध से सबसे ज्यादा नफरत करते हैं?
A. माना जाता है कि चूहों को अमोनिया और नेफ़थलीन की गंध, सबसे ज्यादा बुरी लगती है.
Q. क्या चूहे उसी आश्रय में वापस आते हैं?
A. एक मौका है कि बाहरी दीवारों में छेद करके चूहे, अपनी उसी जगह पर वापस आ सकते हैं.