मैरी क्रिसमस शायरी, Happy Christmas Day Shayari in Hindi

मैरी क्रिसमस शायरी, Happy Christmas Day Shayari in Hindi
December 6, 2022 0 Comments

Happy Christmas Shayari in Hindi | हैप्पी क्रिसमस शायरी एंड विशेज : मैरी क्रिसमस शायरी इन हिंदी क्रिसमस यानी बड़ा दिन, ईसा मसीह यीशु के जन्म की खुशी में मनाया जाने वाला एक खास पर्व है. यह 25 दिसंबर को मनाया जाता है. इस दिन लगभग संपूर्ण विश्व में अवकाश का माहौल रहता है. आधुनिक माहौल में क्रिसमस की छुट्टियों में एक-दूसरे को उपहार देना, विभिन्न सजावट करना और चर्च में समारोह किया जाता है.

क्रिसमस को सारे ईसाई भाई मानते हैं और आजकल कई गैर ईसाई लोग भी इस त्यौहार को धर्मनिरपेक्ष, सांस्कृतिक उत्सव के रूप में मनाते हैं। आज मैं आपके लिए इस पोस्ट में, हिंदी में दी गई मैरी क्रिसमस शायरी हैप्पी क्रिसमस शायरी एंड विशेज इन हिंदी शायरी लेकर आई हूं। जिसके माध्यम से आप अपनों को और अपने दोस्तों को शुभकामनाएं जरूर दें।

मैरी क्रिसमस शायरी, Happy Christmas Day Shayari in Hindi

दिल में छुपी है जो भी अभिलाषा,

है आंखों में आपके जो सपने,

क्रिसमस का पर्व उन्हें सच कर दे,

हमारी यही आपके लिए शुभकामनाएं ,

हैप्पी क्रिसमस....
image source: pixabay.com

दिल में छुपी है जो भी अभिलाषा,

है आंखों में आपके जो सपने,

क्रिसमस का पर्व उन्हें सच कर दे,

हमारी यही आपके लिए शुभकामनाएं ,

हैप्पी क्रिसमस….

ना जुबान से, ना दिमाग से,

ना मैसेज से ना पैगाम से,

और ना ही गिफ्ट से,

आपको हम देते हैं क्रिसमस मुबारक,

सच्चे दिल से…..

मैरी क्रिसमस शायरी, Happy Christmas Day Shayari in Hindi

बन कर दूत कोई आएगा,

आशाएं सारी हमारी पूरी कर जाएगा,

किसमस डे के इस शुभ अवसर पर,

तोहफे खुशियों के वह हमें दे जाएगा…

हर क्रिसमस हो आपकी महकती हुई,

आशाएं पूरी हो आपकी,

करते हैं दिल से यही शुभकामना,

हैप्पी क्रिसमस बने आपकी हैप्पी हैप्पी हैप्पी …

मैरी क्रिसमस शायरी, Happy Christmas Day Shayari in Hindi

आप जो मांगे वह दुआ पूरी हो जाए,

बस आपके होठों पर मुस्कुराहट हमेशा रहे

और ख्वाहिश आपकी हर पूरी हो जाए,

मेरी क्रिसमस……

चांद ने अपनी चांदनी है बिखेरी,

और तारों ने आसमा को सजाया है,

लेकर प्यार और अमन का तोहफा,

देखो स्वर्ग से कोई देवदूत आया है …

मैरी क्रिसमस शायरी, Happy Christmas Day Shayari in Hindi

खुदा से क्या मांगू मैं आपके वास्ते,

सदा खुशियां हो आपके रास्ते,

हंसी आपके चेहरे पर रहे सदा,

हमारी है शुभकामना…

जिस तरह खुशबू फूलों की बिखरती है हवाओं में,

वैसे ही खुशियां महकें आपके आँगन में,

आपकी हर आशा बने हकीकत,

दिल है आपको क्रिसमस की बधाई…

मैरी क्रिसमस शायरी, Happy Christmas Day Shayari in Hindi

मुसकुराते हुए क्रिसमस ट्री को आप सजाना,

जीवन में नई खुशियों का मिले आपको खजाना,

दुख दर्द आप अपने भूल जाना,

गले सबको लगाना और प्यार से यह क्रिसमस पर्व मनाना…

आपकी आंखों में सजे है जो भी सपने,

दिल में अभिलाषा ही हैं जो छुपी,

यह क्रिसमस का अवसर उन्हें पूरा करें,

आपके लिए है हमारी यही शुभकामनाएं…

मैरी क्रिसमस शायरी, Happy Christmas Day Shayari in Hindi

क्रिसमस का प्यारा सा त्यौहार,

लाए आपके जीवन में बहार,

आए सांता क्लॉस आपके द्वार,

शुभकामनाएं हमारी आप करो स्वीकार……

मैरी क्रिसमस शायरी, Happy Christmas Day Shayari in Hindi (9)

दिल चाहता है कि आप इस क्रिसमस पर,

खुशियां बटोरे और प्रभु यीशु मसीह,

आपके सभी सपनों को हकीकत कर जाए,

है हमारी यही शुभकामनाएं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *