Happy New Year Shayari in Hindi 2023, नये वर्ष की बधाई

Happy New Year Shayari in Hindi 2023, नये वर्ष की बधाई: आज आपके लिए मैं लेकर आई हूँ, नए साल की बधाई, जो आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को शेयर करें। Happy New Year Shayari in Hindi 2023, नये वर्ष की बधाई के बेजोड़ collection को, जहां पर आप New Year Status in Hindi का आनंद ले पाएंगे।
आशा करती हूँ कि आपको हमारे द्वारा दि गई ये जानकारी, अच्छी लगेगी, जिससे हमने Happy New Year Shayari in Hindi की पोस्ट को साझा किया है।
हमारे इस collection में आपको शुभकामनाओं के साथ-साथ उनके image collection भी मिलेंगे, जिसे आप आसानी से download कर अपने social media पर।

हर पल से बनता है एहसास
और एहसास ही बनता है विश्वास
विश्वास से बनते हमारे रिश्ते
और स्थान से बनता है हमारा
कोई खास जैसे आप हमारे खास
हैप्पी न्यू ईयर

पिछला साल अब दूर जा रहा है
हम सब मिलकर इसे अलविदा कहें
नया साल पास आ रहा है
सब मिलकर उसका स्वागत करें
Happy New Year Shayari

बीता हुआ कल हम सब भुला दे
आने वाले कल को दिल में बसाने
हंसते हँसते, कल जो भी हो ना हो
होगा लेकिन यह विश्वास
कि खुशियां लेकर आएगा आने वाला कल..

उगता सूरज हमें लाली दे
आपका खेलता हुआ चेहरा हमें खुशियां दे
गुलाब के फूल फूल खुशबू दे
हम रहे ना रहे दुनिया में
आने वाला हर साल आपको खुशियां दे..

नजारे वही है साल बदला है
कैलेंडर में दिन और महीने बदले
लेकिन सूरज और चांद वही है
चाहे दुनिया बदले लेकिन
आप हमारे हैं हम तुम्हारे हैं…..
Happy New Year Shayari

चांद को मुबारक चांदनी हो
आसमान को सितारे हो मुबारक
और हमारी तरफ से आपको दिल से
यह नया साल मुबारक ….

रिश्ते को हमारी यूं ही बनाए रखेंगे
दिल में यादों के दीप जलाए रखेंगे
बहुत प्यारा सफ़र रहा 2022 का
बस ऐसा ही साथ 2023 में भी बनाए रखना….

ग़म की परछाइयों से सदा दूर रहो,
कभी तन्हाइयों से तुम्हारा सामना ना हो,
ख्वाब अरमान पूरा सब हो तुम्हारा ,
दिल की गहराइयों से दुआ है,
हर पल बस रहे, खुशियों भरा !