How to clean gold jwellery सोने की ज्वेलरी पहले जैसी चमकाएं Top Tricks : ज्वेलरी क्लीनिंग ट्रिक्स क्या आपके गहनों पर धूल मिट्टी चढ़ने से गुस्सा आता है. क्योंकि उनकी चमक फीकी पड़ जाती है। अगर ऐसा है तो परेशान ना हो, आज मैं आपके लिए इस समस्या को दूर करने के लिए कुछ खास आसान उपाय लेकर आई हूं। सोने, चांदी के गहने खरीदना तो महिलाओं का सबसे पसंदीदा और पहला शौक है।
हर कोई महिला चाहती है, उसके पास अलग-अलग तरह की ज्वैलरी का कलेक्शन हो। जिससे वह शादी में है किसी भी अन्य फंक्शन में पहन कर खूब स्वयं कर सके हालांकि कई बार ज्वैलरी का सिलेक्शन होने के बाद भी महिलाओं को निराशा होती है क्योंकि धूल मिट्टी के संपर्क में आने से उनके चमक फीकी पड़ जाती है.
समय के साथ-साथ गहनों की सफाई भी बहुत जरूरी है क्योंकि वक्त के साथ उनकी चमक कम होने लगती है और उनकी कड़ियां, लड़ियां ढीली हो जाती है। इतना ही नहीं, गहनों में लगे कीमती पत्थर, हीरे को रोके रखने के लिए भी उनके कुंडे, कमजोर और ढीले पड़ जाते हैं। ऐसे में आपको जरूरत अपने गहनों की साफ-सफाई.
आज मैं आपके लिए कुछ शानदार tricks ले कर आई हूँ। जो बहुत आसान है और उन्हें अपना कर आप सालों साल अपनी ज्वेलरी को चमकीला रख सकते हैं.
1. How to clean gold jwellery : dish soap का इस्तेमाल करें-
एक कटोरी में गरम पानी लेकर इसमे liqiud dish detergent मिलाएं। अच्छे results के लिए sodium free सेलटजर का use करें।
इसमे मौजूद carbonation गहनों पर जमी गंदगी और मैल को loose करने में हेल्प करता है। अब गहनों को ब्रिसल वाले toothbrush से साफ करें। अब बहते पानी के नीचे इसे धो लें। आखिर में jwellery को सॉफ्ट कपड़े से पोंछ कर सूखा लें।
2. आप polishing क्लॉथ का इस्तेमाल कर सकती है (How to clean gold jwellery)-
आजकल मार्केट में ऐसे कपड़े आसानी से मिल जाते हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि वे डिस्पोजेबल होते हैं और इनका इस्तेमाल करके अपनी फेंक सकती है। इस तरह की polishing क्लॉथ कपड़े होकर क्या बनना पर लगी। उंगली के निशान धूल मिट्टी तेल के दाग तक साफ कर सकते हैं। इस बात का ध्यान जरूर रखें कि कपड़े को ज्यादा जोर से रगड़ कर साफ़ ना करें।
वरना ज्वेलरी खराब हो सकती है। इसके बजाय धीरे-धीरे नरम हाथों से गहनों को साफ करें। आप देखेंगे कुछ देर में उन्मे पहले की तरह चमक आ जाएगी.
3. How to clean gold jwellery: गहनों रखने के लिए स्टोरेज बॉक्स खरीदें-
गहनों की चमक खराब ना हो। इसके लिए हम उन्हें किसी पाउच, जिपलॉक या कपड़े में रख देते हैं। खुले में रहने की वजह से उन पर ऑक्सीकरण का असर पड़ता है। जिससे उनकी चमक कम होने लगती है।
इससे बचने के लिए आप हमेशा लाल रंग के airtight ज्वेलरी बॉक्स का ही उपयोग करें।
जब आप ज्वेलरी उतारे, उसे ज्वेलरी बॉक्स में ही रखें। इस बात का खास ध्यान करें कि बॉक्स से निकालने के बाद, आप उसे गीले कपड़े से कभी ना पोंछें। ऐसा अगर आप ध्यान में रखेंगे तो आपकी ज्वैलरी की चमक सालों साल चलती रहेगी।
4. लिक्विड ज्वैलरी क्लीनर-
गहनों की धूल मिट्टी को दूर करने और उनकी चमक लाने के लिए लिक्विड ज्वेलरी क्लीनर का भी यूज़ किया जाता है।
यह क्लीनर आपको बाजार में आसानी से मिल जाता है। पहले किसी साफ कपड़े से गहने पहले पोंछ लें। फिर देर पहले की तरह चमकने लगी। इस काम में ज्यादा वक्त भी नहीं लगता आप केवल 5 मिनट में अपने गहनों को अपने आभूषणों को जोड़ी को पहले जैसा नया लुक दे सकते हैं.
5. चाय पत्ती, baking powder, turmeric powder
क्योंकि सोने के जेवर पीले रंग के होते हैं, इसलिए उन्हें हल्दी से साफ करें या किसानों के रंग को खराब नहीं करेगी। इसके साथ आप बेकिंग सोडा भी मिलाएं। इन सब चीजों का घोल बनाकर, उन्हें आप साफ करने में काम में ले सकते हैं।
आपके गहने चमक उठेंगे। इसके लिए आप आधा कप चाय पत्ती का पानी लें। एक चम्मच छोटा बेकिंग सोडा और एक छोटा चम्मच हल्दी पाउडर लें। सबसे पहले एक पैन में थोड़ा पानी डालकर उसमें चाय पत्ती डालकर पानी उबाल लें। धीमी आंच पर पकने दें।
इसमें बेकिंग सोडा मिला ले। अपनी सोने की चेन, अंगूठी जो भी चीज आप को साफ करनी है, इस घोल में दुने दें। कुछ समय बाद, 15-20 मिनट के लिए इसमें भीगने दें। फिर सॉफ्ट कपड़े की सहायता से इन्हीं रब कर ले।
फिर नॉर्मल पानी से धोकर, सूती कपड़े से पोंछें और गहने डिब्बे में संभाल कर रख ले।